Saturday, August 15, 2020

धोनी

 

महेंद्र सिंह धोनी: 'पल दो पल का शायर हूं' ..कहते हुए कहा क्रिकेट को अलविदा

एमएस धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम के अपने पोस्ट के ज़रिए इसका एलान किया है.

महेंद्र सिंह धोनी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'आप लोगों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यावाद. शाम 7.29 बजे से मुझे रिटायर समझा जाए.'

उन्होंने अपने इस पोस्ट में अपने करियर के तमाम उतार चढ़ाव को 'मैं पल दो पल का शायर हूं' गाने से बड़े ही ख़ूबसूरत अंदाज़ में दिखाया.

इसके साथ ही बीते 15-16 सालों से भारतीय क्रिकेट में चला आ रहा धोनी का करिश्माई युग ख़त्म हो गया है. हालांकि इस सीजन आईपीएल में वे एक बार फिर से चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मैदान में जलवा दिखाते दिखेंगे.

वे भारतीय क्रिकेट के सबसे कामयाब कप्तान रहे.

और ये भी पढ़ें

No comments:

Post a Comment

THE HIGHEST DISLIKED VIDEO IN YOU TUBE (INDIA)

 THE HIGHEST DISLIKED VIDEOS IN YOU  the list of most -disliked you tube videos contains the top 50 videos with the most dislike of all time...